
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर गौराबादशाहपुर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), श्री आयुष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, श्री अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष, श्री फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री रामलाल थाना हाजा पर जनसुनवाई कर रहे थे तो ग्राम तियरी में दिनांक 03.05.25 को 112 नम्बर पर दो पक्षो के मध्य लडाई झगडा करने की सूचना पर स्थलीय जाँच कर दोनो पक्षो को थाना स्थानीय पर तलब किया गया प्रथम पक्ष के 1. दीपक गौतम पुत्र रमेश गौतम 2. आकाश गौतम पुत्र पप्पू गौतम 3. संदीप गौतम पुत्र पन्नालाल निवासीगण ग्राम तियरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर तथा द्वितीय पक्ष के 1. दिनेश उपाध्याय पुत्र स्व0 आत्मानन्द उपाध्याय 2. सुधीर उपाध्याय पुत्र बृज किशोर उपाध्याय 3. शिवानन्द उपाध्याय पुत्र दिनेश उपाध्याय निवासी गण ग्राम तियरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर आज दिनांक 04.05.25 को उपस्थित हुए दोनो पक्ष से उ0नि0 श्री रामलाल द्वारा थानाध्यक्ष महोदय के समक्ष पूछताछ किया गया दौराने पूछताछ दोनो पक्ष एक दुसरे पक्ष को बच्चो द्वारा बकरी चराते समय हुए बाद विवाद एंव लडाई झगडा को लेकर आमदा फौजदारी होकर उत्तेजना पूर्ण बाते बोलने लगे जिन्हे काफी समझाया गया लेकिन उसका असर उनपर नही पडा जिससे यह पूर्ण रुप से संभावना उत्पन्न हो गयी कि वापस घर जाते ही आपस में मार पीट कर कोई संगीन जुर्म कारित कर शांति व्यवस्था छिन्न भिन्न कर देगें अतः मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु उभय पक्ष उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुये पुलिस हिरासत मे लिया गया । उभय पक्ष उपरोक्त का अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस मे चालानी रिपोर्ट तैयार कर श्रीमान माननीय उपजिलाधिकारी महोदय सदर जौनपुर प्रेषित किया जा रहा है।