
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के महतवाना, निगम कटरा निवासी अभिषेक मोदनवाल की शुक्रवार देर रात वाराणसी के बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे अभिषेक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर अभिषेक अपने दो मित्रों के साथ जौनपुर से तेजाब लेकर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगंज बाजार स्थित सई पुल के पास उनकी बाइक किसी वाहन से टकरा गई। टक्कर के कारण बाइक पर रखा तेजाब गिर गया, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घायलों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान अभिषेक की देर रात मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवकों का इलाज जारी है।
अभिषेक की मौत की खबर जैसे ही गोला बाजार स्थित उनके घर पहुंची, परिवार में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग देर रात ही शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंच गए।
अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल अन्य दोनों युवकों की हालत परिजन और प्रशासन की निगरानी में है।