
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर तेजीबाजार पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में थाना तेजीबाजार पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त 1. सुल्तान पुत्र मुख्तार नि0 दिलाशादपुर थाना तेजीबाजार जनपद संबंधित मु0अ0सं0 17690/23 थाना तेजीबाजार जिला जौनपुर 2. राकेश कुमार उर्फ पिन्टू पुत्र स्व0 अच्छेलाल नि0 धनौवा थाना तेजीबाजार जनपद संबंधित मु0न0- 392/22 , धारा 498 ए/323/506 भा0द0वि0 थाना सिकरारा जिला जौनपुर को उनके घरो से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।