
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर सरपतहां थाने में तैनात हेड मुहर्रिर हरिनाम यादव को एंटी करप्शन टीम वाराणसी नेगुरुवार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने समलीपुर पट्टी नरेन्द्रपुर गांव निवासी विपिन मौर्या से मुकदमा दर्ज करने के नाम पर यह रिश्वत मांगी थी।
पीड़ित विपिन मौर्या ने इस पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम वाराणसी से की थी। शिकायत के बाद टीम ने निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में योजना बनाई और सरपतहां थाने में कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही हरिनाम यादव ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त हेड मुहर्रिर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें उच्चाधिकारियों के पास पहुंच चुकी थीं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।
खिरकार पीड़ित ने साहस दिखाते हुए एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया, और योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया। इस मामले में शाहगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद सर्किल के अन्य थानों में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।