
न्यूज़ खबर इंडियासंवाददाता
वाराणसी रोहनिया/-तहसील परिसर राजातालाब वाराणसी में समस्त वादकारियों समस्त अधिवक्तागण समस्त अधिकारी समस्त कर्मचारियों के लिए एसडीएम राजातालाब ने एक फरमान जारी कर सरकारी कार्यालयो के बाहर एक नोटिस चस्पा कराया है जो तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ है।आपको बता दे कि एसडीएम राजातालाब शान्तुन कुमार सिनसिनवार द्वारा जो फरमान जारी किया गया है व नोटिस चस्पा कराया गया है उसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि तहसील परिसर में पान गुटका एवं अन्य प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन कर कही भी थूका जाता है तो पकडे जाने पर 2000/- रूपये का अर्थदण्ड लगाया जायेगा।यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा।*