
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर बदलापुर ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा और भारतीय सेना के अदम्य शौर्य को सम्मानित करने हेतु बदलापुर में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने किया।
तिरंगा यात्रा बदलापुर बाजार से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शहीद चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान पूरे बाजार में “भारत माता की जय” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के गगनभेदी नारों से माहौल राष्ट्रभक्ति से सराबोर हो गया।
विधायक रमेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि, “भारतीय सेना ने विश्व मंच पर देश का मान बढ़ाया है। हमारी सेनाओं ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए सीमापार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। यह हमारे सैनिकों की वीरता का परिचायक है, और हम उनका अभिनंदन करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि, “भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में तिरंगा यात्रा आयोजित कर सेना के पराक्रम का सम्मान और उत्साहवर्धन किया जा रहा है। यह यात्रा उसी कड़ी का हिस्सा है।”
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आमजन, कार्यकर्ता और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया