
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जिले की सबसे बड़ी ब्लॉक को मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा के सहयोग से विकास की रफ़्तार में सूबे में नई पहचान मिली है । अब ब्लॉक पूरी तरह हाईटेक सुविधाओं से लैस हो चुका है । यही वजह है कि यहां का डेवलपमेंट पूरे जनपद के लिए नज़ीर बन गई है । उक्त विचार विकास खण्ड सोंधी की ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह ने राज्य वित्त निधि से 9.99 लाख की लागत से बीडीओ आवास की जीर्णोद्धार के उद्घाटन के मौक़े पर बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि अब जनता को प्रधानमंत्री आवास के लिए ब्लॉक का चक्कर लगाना नही पड़ता है ।विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय सिंह ‘विद्यार्थी’ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास की जो गति दी है जिससे विपक्ष के सभी मुद्दे फ़ेल हो गए । मंजू सिंह ने अपने विकास कार्य के बदौलत उत्तर प्रदेश में एक नई पहचान दी है । पूर्व के कार्यकाल में यहाँ अराजकता रही ।
विकास खण्ड मुख्यालय में अखण्ड रामायण के बाद भंडारे का आयोजन हुआ । जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वानर सेना के प्रदेश अध्यक्ष शरद सिंह, रिंकू सिंह, रूपेश गुप्ता उर्फ़ मोनू, दिनेश सिंह, ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह, गोलू यदुवंशी समेत ग्राम प्रधान व बीडीसी शामिल रहे ।