
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर खेतासराय बकरीद के नाम पर प्रतिबंधित जानवर काटने वाले कसाईयों पर इस बार पुलिस ने सख्त पहरा लगा दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर
खेतासराय थाना क्षेत्र के 123 गों गौतस्कर और कसाइयों को पुलिस ने ईद उल अजहा त्योहार से ठीक एक दिन पहले उन्हें चिन्हित करते हुए लाल कार्ड जारी कर दिया है।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव के तर्ज पर जारी किए गए इस लाल कार्ड में कसाइयों को सख्त निर्देश है कि वह किसी भी खुले अथवा सार्वजनिक स्थान पर अगर कुर्बानी करते हैं तो जेल तो जाएंगे ही। साथ ही उन पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।
शासन की विशेष निर्देश पर जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने जिले के सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, डिप्टी एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश जारी कर दिया है कि ईद उल अजहा त्योहार के नाम पर जिले में कहीं भी, किसी भी, सार्वजनिक स्थान पर कोई भी प्रतिबंधित जानवर नहीं काटा जाना चाहिए।
कुर्बानी का त्योंहार पुरानी परंपरा के अनुसार ही मनाया
जाएगा। अगर नियम विरुद्ध कोई भी गौ तस्कर, कसाई या अन्य कोई व्यक्ति प्रतिबंधित जानवर काटते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने यह निर्देश जिले के सभी सर्किल क्षेत्र में पिछले दिनों थाना परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक में भी जारी किया था।
इस संबंध में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि अकेले सिर्फ इस थाना क्षेत्र में 123 कसाई और गौ तस्करों को चिन्हित करते हुए उन्हें शुक्रवार को लाल कार्ड जारी कर दिया गया है।
इनमें सबसे अधिक मानीकला, रानीमऊ, लेदरही, लखमापुर, बरंगी, गुरेनी, जमदहाँ, सोंगर, खेतासराय कस्बा के लोग चिन्हित किए गए हैं।