
खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हनी पड़ाव स्थित होप फैमली क्लिनिक की संचालिका डॉ. नाज़िया बानो एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह एक महिला पत्रकार से बातचीत में अविवाहित महिला का गर्भपात कराने की बात स्वीकार करती हुई सुनी जा सकती हैं।
ऑडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले में संचालित ऐसे सभी प्राइवेट अस्पतालों की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही, होप फैमली क्लिनिक की डॉक्टर नाज़िया बानो के विरुद्ध जल्द ही कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सीएमओ ने कहा कि बिना वैध प्रक्रिया और मेडिकल बोर्ड की स्वीकृति के गर्भपात कराना कानूनन अपराध है, और यदि इस मामले में पुष्टि होती है तो संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी