
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामपुर गांव निवासी फिरतू उर्फ खुदुर गौतम, जो खुटहन थाने पर चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं, एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार की देर शाम वह अपनी ड्यूटी पूरी कर घर लौटने के बाद किसी घरेलू कार्य से पैदल इमामपुर बाजार से गौसपुर की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फिरतू वहीं सड़क पर गिर पड़े और तड़पने लगे। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें तत्काल उठाकर उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।
सीएचसी के चिकित्सकों ने सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी स्थिति नाजुक बताई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर 24 घंटे बीत जाने के बाद उन्हें वाराणसी स्थित अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।