उत्तरप्रदेशजौनपुर

भटका बारहसिंगा हिरण, ग्रामीणों ने बचाया किया बन विभाग के हवाले

भटका बारहसिंगा हिरण, ग्रामीणों ने बचाया किया बन विभाग के हवाले

 

न्यूज़ खबर इंडिया

  • जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के सलारपुर जयरामपुर गांव में एक बारहसिंगा हिरण के अचानक पहुंचने से गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह हिरण जंगल से भटककर अनुसूचित बस्ती की ओर आ गया था। गांव में अचानक अजनबी और अलग दिखने वाला यह हिरण देख कई ग्रामीण भयभीत होकर अपने घरों में छिप गए।

 

इस बीच, बस्ती के कुछ कुत्तों ने हिरण को घेर लिया और काटने की कोशिश की, जिससे वह घायल हो गया। जान बचाने के लिए हिरण काफी देर तक इधर-उधर उछलता-कूदता रहा। जब ग्रामीणों को यह अहसास हुआ कि यह कोई खतरनाक जानवर नहीं, बल्कि बारहसिंगा हिरण है, तो उन्होंने उसे कुत्तों से बचाते हुए पकड़ लिया।

इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। हिरण की देखरेख गांव वालों ने । वन विभाग की ओर से वीरेंद्र कुमार पहुंचा। उसने पशु चिकित्सक से हिरण का इलाज करवाया और ले गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!