जौनपुरयूपी

चैन छिनैती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा छिनैती की घटना का किया सफल अनावरण

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 

जौनपुर   श्रीमान् पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये गये विशेष चेंकिग अभियान के दौरान प्र0नि0 कोतवाली मय हमराह द्वारा भौराजीपुर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति एक मोटर साईकिल(बिना नम्बर प्लेट) पर सवार होकर सैन्ट पैट्रिक स्कूल से भौराजीपुर के तरफ आने वाले है, प्र0नि0 कोतवाली द्वारा मय पुलिस फोर्स द्वारा भौराजीपुर रेलवे क्रासिंग पुल के पास पहुँचकर उक्त व्यक्ति के आने का इन्तजार करने के दौरान कुछ समय उपरांत एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये, पुलिस बल द्वारा उक्त व्यक्तियों को रूकने का इशारा करते हुए आवाज दिया गया किन्तु मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति अपनी मोटर साईकिल पीछे मोड कर भागना चाहा कि लडखडा कर वही गिर गया और मोटर साईकिल के नीचे दब गया तथा पीछे बैठा व्यक्ति मोटर साईकिल से कूद कर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा, उक्त गिरे हुए व्यक्ति को मोटर साईकिल के नीचे से बाहर निकाल कर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शमशेर अली पुत्र शेर अली निवासी बदलापुर पडाव थाना कोतवाली जनपद जौनपुर बताया तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम अबू माबिया पुत्र सरफराज निवासी सिद्दीकपुर कासीराम आवास थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि यह मोटर साईकिल चोरी की है, आज दोपहर में इसी मोटर साईकिल से एक महिला से चौकी सिपाह अन्तर्गत मानीचौक के पास से गले का सोने का चैन छीन कर भाग गये थे जिसे बेचने के लिए हम लोग शहर जा रहे थे, कब्जे से छीनी गयी चैन को बरामद किया गया, अभियक्त के मो0सा0 के नीचे दबने से चोटिल होने के कारण बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय जौनपुर भेजा गया है। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 171/25 धारा 304(2) बीएनएस विरुद्द अज्ञात के पंजीकृत है। उपरोक्त मुकदमें धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!