
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
आज़मगढ़ थाना अतरौलिया पुलिस ने चोरी की चेन के साथ अभियुक्ता को गिरफ्तार किया उल्लेखनीय है की वादी मुकदमा संजय कुशवाहा पुत्र छांगूर राम मौर्य ग्राम रतनावे थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि अपनी मां के साथ पौहारी बाबा मंदिर सरैया रत्नवे दर्शन करने जाना जहां पर एक महिला द्वारा वादी मुकदमा की मां के गले की चेन चोरी करना जिसे मौके पर ही दर्शनार्थिंयों की मदद से पकड़ कर चेन बरामद करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया उसके आधार पर थाना स्थानीय पर पिंकी पत्नी बबलू निवासी रेलवे क्रासिंग मोहम्मदाबाद जनपद मऊ स्थाई पता दौलतपुर थाना घोसी जनपद मऊ के पंजीकृत किया गया वादी मुकदमा संजय कुशवाहा पुत्र छांगूर राम मौर्य ग्राम रतनावे थाना कप्तानगंज द्वारा पौहारी बाबा मंदिर सरैया रत्नवे से अभियुक्ता पिंकी पत्नी बबलू निवासी रेलवे कर्सिंग मोहम्मदाबाद जनपद मऊ स्थाई पता दौलतपुर थाना घोसी जनपद मऊ को दर्शनार्थिंयो की मदद से गले की सोने की चेन के साथ पड़कर थाने पर लाया गया