
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना मोड़ (सुल्तानपुर गौर) गांव के समीप मंगलवार सुबह बाईक पर सवार तीन लोग अचानक ई रिक्शा से टक्कराकर ट्रेलर के नीचे आ गए। हादसे के दौरान 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया व एक वाराणासी के लिए रेफर कर दिया गया।पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,उधर डंपर चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काफरपुर गांव के निवासी शंकर का पुत्र मोहित (24) अपने चाचा अमला प्रसाद (54) व एक मित्र शालू (23) के साथ सामान की खरीदारी करने मोटर साइकिल से निकला था। सुबह करीब 10:30 बजे जब वह जमुहाई मार्ग पर स्थित पतहना मोड ( सुल्तानपुर गौर) के पास पहुंच ही था कि सामने से जा रही एक डंपर ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे तभी अचानक सामने से एक ई रिक्शा आ गया और मोटरसाइकिल पर सवार तीनों व्यक्ति ई रिक्शा से टकराकर डंपर ट्रेलर के नीचे आ गए। ट्रेलर की गति तेज होने के चलते तीनों लोग डंपर ट्रेलर के पहिए से दब गए।सड़क हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग आश्चर्य हो गए। आनन-फानन में मौके पर जाकर देखा तो तीनों लोग ट्रेलर के नीचे दबे पड़े थे। उधर मौका पाकर ट्रेलर चालक व ई-रिक्शा चालक मौके भाग निकले। इस बीच लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से डंपर ट्रेलर को धकेल कर तीनों लोगों को बाहर निकाला , पता चला मोहित (24) व अमला (54) ने दम तोड दिया था और शालू (23) गंभीर रूप से घायल पड़ा था। इस दौरान लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर शालू को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया, उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।डंपर को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।