
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के गोधना गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पहली पत्नी ने दूसरी शादी रचाने पहुंचे अपने पति की बारात में पुलिस के साथ पहुंचकर शादी रुकवा दी। मामला विवाद में तब बदल गया जब लड़की पक्ष ने दूल्हा और उसके पिता को बंधक बना लिया और शादी की तैयारी में हुए तीन लाख रुपये खर्च की भरपाई की मांग करने लगे।
जानकारी के अनुसार, गोधना गांव निवासी युवक की शादी वर्ष 2021 में सुजानगंज क्षेत्र की रहने वाली अनीता नामक युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद अनीता ससुराल न रहकर मायके में ही रहने लगी। इसी बीच युवक ने दूसरी शादी की तैयारी कर ली, और उसका विवाह 7 जून को बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के लेदुका गांव में तय हुआ।
शादी के दिन बारात लेदुका पहुंची, जहां स्वागत और जलपान के बाद द्वारचार की रस्में चल रही थीं। तभी अचानक पहली पत्नी अनीता पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और शादी का विरोध शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया और शादी के आयोजन में हुए खर्च की भरपाई की मांग करने लगे।
रात तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी कि दूल्हा पक्ष तीन लाख रुपये का खर्च देगा। लिखित समझौते के आधार पर दूल्हा और उसके पिता को मुक्त किया गया।
इस संबंध में बदलापुर कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता हो गया है। मामले में किसी ने थाने में तहरीर नहीं दी है