
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता अर्पिता
चन्दवक थाना क्षेत्र के गजहडा (बरइक्षावीर) गांव निवासी एक किशोर की वाराणसी जिले के कैथी मे मारकंडे घाट पर नहाते समय सेल्फी खिंचवाने के दौरान डूब कर मौत हो गई
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गजहडा (बरइक्षाबीर) गाव निवासी हर्ष यादव उर्फ़ नितिन 17 वर्ष पुत्र अजय यादव अपने दो दोस्तों के साथ वाराणसी के कैथी गांव स्थित मारकंडेय महादेव मंदिर में दर्शन करने गए थे
दर्शन से पहले हर्ष अपने दोस्तों के साथ मारकंडे घाट पर गंगा नदी में नहाने चला गया नहाते समय नदी में सेल्फी खिंचवाने के दौरान तीनों दोस्त नदी में डूबने लगे
दो दोस्तों को नविको ने बचा लिया लेकिन हर्ष गहरे पानी में जाने से डूब गया 2 घंटे बाद हर्ष का शव गोताखोरो ने निकाल पाया
घटना की सूचना परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक हर्ष यादव अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था इस वर्ष 12 की परीक्षा पास की थी
थाना प्रभारी चंदवक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया हादसे की जानकारी है परिजनों को सूचित किया गया है वाराणसी के चौबेपुर थाना पुलिस ने 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है