
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जलालपुर बाईपास तिराहा स्थित हाइवे के किनारे रखी तीन गुमटी में बीती रात संदिग्ध हालत में आग लग गई।
जिससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
आज की लपटे देख ग्रामीण आग बुझाने की अथक प्रयास की पर जब तक आग बुझाता तब तक
गुमटी में रखा 50 हजार से अधिक का सारा सामान जल कर राख हो गया।
महिमापुर गांव निवासी प्रदीप सोनकर एक गुमटी में फल की दुकान किया था। जिसमें रखे हुए हजारों रुपए का फल जलकर नष्ट हो गया। इसी से सटकर दो अन्य गुमटी रखकर बीबनमऊ गांव निवासी झगडू विशारती ने दुकान किया था। जिसमे रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।