होटलों में पुलिस की छापेमारी, संदिग्ध युवक-युवतियों से पूछताछ
होटलों में पुलिस की छापेमारी, संदिग्ध युवक-युवतियों से पूछताछ

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को शहर के विभिन्न होटलों में एक साथ छापेमारी कर क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही शिकायतों और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर की गई। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से होटल संचालकों में अफरा-तफरी मच गई।
छापेमारी के दौरान होटलों में ठहरे कई युवक और युवतियों से पूछताछ की गई। पुलिस ने उनकी पहचान से लेकर ठहरने के कारणों तक की जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान कुछ संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि भी हुई है, हालांकि पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यह अभियान कई घंटों तक चला, जिससे आसपास के क्षेत्रों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ होटलों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिस पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जाएगी। फिलहाल होटल संचालकों को आवश्यक कागजात दुरुस्त रखने और नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है।