जौनपुरयूपी

हर्ष फायरिंग करने वाले दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

हर्ष फायरिंग करने वाले दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता 

जौनपुर। जिले की बदलापुर थाना पुलिस ने हर्ष फायरिंग के दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाइसेंसी रायफल और तीन खोखा कारतूस बरामद कर लिए है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त आजमगढ़ जिले के मूल निवासी बताए जाते हैं। हालांकि उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। फिर भी वैवाहिक समारोह में लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करना, किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।

वैसे भी अमूमन छोटी छोटी घटनाओं के खुलासे के दौरान लंबे तीर मारने वाली बदलापुर पुलिस हर्ष फायरिंग की इस वारदात पर एकदम चुप्पी शादी हुई थी।

लेकिन जब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उच्च अधिकारियों ने बदलापुर पुलिस को फटकार लगाई गई तो पुलिस हरकत में आ गई।

फिर इसके बाद पुलिस ने बारात में शामिल कई लोगों को चिन्हित करते हुए उनसे हर्ष फायरिंग करने वालों का नाम, पता और उनके बारे में सटीक जानकारी जुटा कर खोजबीन में जुट गई।

मीडिया सेल में पुलिस द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई।

उपनिरीक्षक प्रशांत पांडेय व उनकी टीम ने ग्राम देवरामपुर में कार्रवाई करते हुए आठ जून को आजमगढ़ जिले के दो अभियुक्तों जगन्नाथ यादव पुत्र स्व रामअवध यादव (निवासी पचरुखवा, थाना पवई) और सुनील कुमार राजभर पुत्र राम अवध राजभर (निवासी सरैना, थाना अहरौला) को मौके से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हाल ही में एक निजी कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की थी, जिससे जनसुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!