
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर घटना का विवरण-दिनांक 08.6.2025 को ग्राम मजडीहा (प्राइमरी स्कूल के पीछे) रेलवे क्रॉसिंग के बगल में एक शव की सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की गयी तो मृतक राजेंद्र चौहान पुत्र सीताराम चौहान निवासी मजडीहा उम्र करीब 55 वर्ष शिनाख्त हुई थी। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह ज्ञात हुआ कि सर में चोट व बिजली के करंट से मृत्यु हुई थी। जिसके सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0स0- 203/2025 धारा 103(1),238 भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक-26.06.2025 को प्रभारी निरीक्षक शाहगंज मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0- 203/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पूछताछ विवरण
पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मृतक राजेन्द्र का मेरे घर में पहले से आना जाना था, पूरा गांव कहता था कि राजेन्द्र का मेरी अम्मी से अवैध सम्बन्ध है,जिससे क्षेत्र में हम लोगो की काफी बदनामी हो रही थी, अब सब लोग कहने लगे थे कि राजेन्द्र का मेरी पत्नी से भी अवैध सम्बन्ध है, और वो फोन से राजेन्द्र से बात करती है । मैने जब अपनी पत्नी का फोन चेक किया तो वह राजेन्द्र से बात करती थी तब हम दोनों भाईयों द्वारा बार-बार मना किया गया ,लेकिन वो नही माने। दिनांक 07.06.2025 को मैने मृतक राजेन्द्र से अपनी पत्नी को बात करते हुए पकड़ लिया था मुझे बहुत गुस्सा आया था, फिर हम दोनों सिर पर डंडे से वार किया था डंडे के मार से राजेन्द्र बेहोश होकर गिर गया था फिर दोनों मिलकर करेंट देकर राजेन्द्र को मार डाला था उसके बाद मैने व मेरे तौफिक ने ई-रिक्से से ले जाकर शव को रेलवे लाईन के किनारे फेक दिया था ।