
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर थानाध्यक्ष खेतासराय के नेतृत्व में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा श्रीमान् अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व जौनपुर महोदय के न्यायालय में वाद संख्या-2236/2024 के द्वारा अन्तर्जनपदीय गौतस्कर/टाप-10, हिस्ट्रीशीटर अपराधी अलीम उर्फ मो0 अलीम पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष को दिनांक 10.06.2025 से 01 माह हेतु जिला बदर घोषित किया गया था, आदेश का तामिला भी अभियुक्त के परिजनों को कराया जा चुका था फिर भी अभियुक्त आदेश की अवहेलना करते हुए जनपद की सीमा के अन्दर रह रहा था । आज दिनांक 26.06.2025 को समय 13.50 बजे मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त अलीम उर्फ मो0 अलीम उपरोक्त को ढ़ढ़वारा पुलिस बहद ग्राम लेदरही से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 117/2024 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।