
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 35 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थानावार विवरण निम्न है-
1.थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा 24 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-*
थाना रामपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत कुल 24 व्यक्तियो 1. बब्लू पाल उर्फ बृजेश पुत्र रामलखन पाल ग्राम खेमापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 2. अवध नरायन पाल पुत्र उमाशंकर पाल ग्राम खेमापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 3. निलेश पाल पुत्र बब्लू पाल उर्फ बृजेश ग्राम खेमापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 4. जयप्रकाश पाल पुत्र स्व0 शोभा पाल ग्राम खेमापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 5.शिवकुमार पाल पुत्र स्व0 शोभा पाल ग्राम खेमापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 6. परभनाथ पाल पुत्र स्व0 शोभा पाल ग्राम खेमापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 7. गोपी पाल पुत्र भगनदास ग्राम खेमापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 8. रघुनाथ पाल पुत्र शिवकरन पाल ग्राम खेमापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 9.कमला पति पटेल पुत्र बाबूराम पटेल निवासी ग्राम रायपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 10.पंधारी पटेल पुत्र श्रीनाथ ग्राम अमयनपुर थाना भदोही जनपद भदोही, 11. सुनील कुमार पुत्र रजवन्ता पटेल ग्राम अमयनपुर थाना भदोही जनपद भदोही, 12.संदीप कुमार पटेल पुत्र तिलकधारी पटेल ग्राम अमयनपुर थाना भदोही जनपद भदोही, 13. तिलकधारी पुत्र श्रीनाथ ग्राम अमयनपुर थाना भदोही जनपद भदोही, 14. रामाशंकर पटेल पुत्र देवराज पटेल निवासी सजोई थाना जंसा जनपद कमिश्नरेट वाराणसी, 15. चन्द्रभान पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी अडियार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर, 16. अंकित जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल निवासी गोपालापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 17. ग्रिस कुमार मौर्या पुत्र स्व0 जगनन्दन मौर्या ग्राम बनीडीह थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 18. शेख अब्दुल रहमान पुत्र अलीहसन ग्राम बनीडीह थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 19.श्रीराम प्रजापति पुत्र मिठाईलाल प्रजापति निवासी वार्ड नं0 09 कस्बा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 20. राजेश प्रजापति पुत्र श्रीराम प्रजापति निवासी वार्ड नं0 09 कस्बा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 21. दिनेश प्रजापति पुत्र श्रीराम प्रजापति निवासी वार्ड नं0 09 कस्बा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 22. राजाराम प्रजापति पुत्र मिठाईलाल प्रजापति निवासी वार्ड नं0 09 कस्बा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर, 23. राजन प्रजापति पुत्र राजाराम प्रजापति निवासी वार्ड नं0 09 कस्बा रामपुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर 24. शुभम सिंह पुत्र स्व0 अशोक सिंह ग्राम मई थाना रामपुर जौनपुर, को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भिन्न भिन्न स्थानो से अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर चालान संबंधित मा0 न्यायालय किया गया ।
*2.थाना सरपतहां पुलिस टीम द्वारा 04 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-*
थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 09.06.20205 को थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में कुल 04 नफर अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।
*3.थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा 03 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-*
थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 09/06/2025 को थाना क्षेत्र के ग्राम कठवतिया से शान्ति भंग के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा-170/126/135 बीएनएसएस में कुल 03 अभियुक्त/अभियुक्ता विनोद राजभर पुत्र जिलाजीत राजभर 2.अशोक राजभर पुत्र पारस राजभर 3. वकिल राजभर पुत्र पारस राजभर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।
*4.थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा 04 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-*
उ0नि0 श्री रविप्रकाश चौकी प्रभारी गौरा थाना स्थानीय पर जनसुनवाई कर रहे थे कि प्रथम पक्ष के 1. सोनू पुत्र सुरेन्द्र 2. सुरज पुत्र रामपाल 3. भानू पुत्र रामआसरे 4. चन्दन कुमार पुत्र गोरखनाथ व द्वितीय पक्ष के जितेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासीगण दुधौरा थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को पैसा लेनदेन को लेकर दोनो पक्षो को थाना स्थानीय पर बैठाकर समझाया बुझाया जा रहा था कि एक दूसरे पक्ष पर आमदा फौजदारी होकर एक दुसरे पक्ष को अनाब सनाब अनाप सनाप बकने लगे जिन्हे काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रथम पक्ष पर उसका कोइ असर नही पड़ा आमदा फौजदारी होने लगे शान्ति व्यवस्था भंग कर सकते है जिससे कोई और उपाय न देखकर कारण गिरफ्तारी बताते हुये प्रथम पक्ष को समय करीब 14:15 बजे उपरोक्त को पुलिस हिरासत में अन्तर्गत धारा 170 BNSS में लिया गया । अतः अभि0गण का चालान अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 BNSS जरिये रिपोर्ट चालानी मा0 न्या0 किया जा रहा है।