न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
आज़मगढ़ अहरौला स्थानीय थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव में अपने कमरे में छठ के चूल्ले के सहारे संदिग्ध पस्थिति में फंदे से लटका युवक का शव मिला घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई
बरईपुर गांव निवासी संजू उर्फ अरुण प्रजापति 26 वर्ष पुत्र रामाधीन वर्तमान समय से अंबेडकरनगर के जलालपुर में रह कर चार्ट पकौड़ी व दाना भूजा व बेचा करता था परिजनों को माने तो संजू उर्फ अरुण प्रजापति रविवार को रात 11:00 बजे के बाद बरईपुर घर पहुंचा था आने के बाद अपने कमरे में चला गया बताया गया है की पत्नी मायके गई थी सोमवार की सुबह संजू की बहन चाय लेकर संजू के कमरे में गई दरवाजा खुला हुआ था बहन कमरे में पहुंची तो संजू को फन्दे से लटकता देख शोर मचाया शोर पर बड़ी संख्या में आस-पास के लोग जुट गए थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस की जांच मे सामने आया की दरवाजा खुला हुआ था मृतक संजू का पैर बेड पर पूरा सपोर्ट कर रहा था और संजू जलालपुर से अपनी बाईक न लेकर दूसरे किसी की बाईक लेकर आया था वही परिजनों की माने तो संजू एक सप्ताह से घर आता था पुलिस भी घटना को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है संजू उर्फ अरुण प्रजापति अपने मां-बाप की इकलौती संतान था तीन बहनों का अकेला भाई था पिता दिव्यांग है गांव के पोस्ट मास्टर हैं 2 साल पहले संजू और अरुण प्रजापति की शादी हुई थी पत्नी अभी पहले बच्चे की मां बनने वाली है थाना अध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मे भेज दिया मामला संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल की जा रही है फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है