उत्तरप्रदेशजौनपुर
नदी में डूबकर 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत
नदी में डूबकर 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर केराकत। क्षेत्र के ग्राम सरोजबड़ेवर बुद्धवार को पूर्वांह लगभग साढ़े आठ बजे अंकेश प्रजापति 17वर्ष पुत्र अरविंद प्रजापति की दर्दनाक मौत हो गयी। गौरतलब है कि गाँव से होकर गुजरने वाली गोमती नदी में नहाने का समय फुटईया नदी घाट पर अचानक अंकेश गहरे पानी में चला गया। पास में नहा रहे कुछ लडके जब तक उसे बचाते तब तक अंकेश डूब गया। मौके पर मल्लहो ने तुरन्त नदी में उसे निकाला तब तक उसकी मौत चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराया, वही परिजन वगैरे पोस्टमार्टम के शव की अंतेष्ठी कर दिया। मृतक अपने पिता की संतानो में दुसरा नबर पर था। और माँ गायत्री इंटर कालेज में 12वी का छात्र था।