
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बेलवां बाजार निवासी 14 वर्षीय किशोर अब्दुल साबिर के लापता होने के एक दिन बाद शुक्रवार सुबह उसका शव याकूतपुर गांव स्थित नहर में बरामद हुआ। शव औंधे मुंह नहर के पानी में आधा डूबा और आधा बाहर पड़ा था। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त कर ली, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार, अब्दुल साबिर गुरुवार शाम अचानक घर से गायब हो गया था। पूरी रात उसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने नहर में किशोर का शव देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी गई। बेलवां बाजार निवासी कादिर का पुत्र अब्दुल साबिर मानसिक रूप से विक्षिप्त था
घटना की जानकारी होते ही लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया