
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
वाराणसी मिर्जामुराद: क्षेत्र के एक गांव की युवती और समीप गांव के युवक के बीच वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग का अंत खुशहाल परिणय सूत्र में हुआ। गुरुवार को दोनों प्रेमी युगल मिर्जामुराद थाने पहुंचे और वहां उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में विवाह कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और वहीं से उनके प्यार की शुरुआत हुई थी। वर्षों से वे मोबाइल के जरिए संपर्क में रहे। हालांकि, दोनों के परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे, बावजूद इसके प्रेमी युगल अपने निर्णय पर अडिग रहे।
गुरुवार की दोपहर जब दोनों प्रेमी युगल थाने पहुंचे, तो परिजन भी वहां पहुंच गए। घंटों चली पंचायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया कि चूंकि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं, अतः उनके विवाह में कोई कानूनी बाधा नहीं है।
इसके बाद थाना परिसर स्थित रामजानकी मंदिर में सिंदूरदान की रस्म पूरी कर शादी संपन्न कराई गई।