https://newskhabarindia.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifउत्तरप्रदेशगाज़ीपुर

सीवर सफाई के लिए मेन होल में उतरे दो युवको की मौत

सीवर सफाई के लिए मेन होल में उतरे दो युवको की मौत

न्यूज़ खबर इंडिया

गाजीपुर। शहर के नखास तिराहे पर सीवर सफाईकर्मी के लिए मेन होल में उतरे दो युवको की मौत हो गयी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रहलाद निवासी भक्‍ता थाना हरैया जिला बलरामपुर जो ठेकेदार विजय का भाई था, कार्यदायी संस्‍था के अधिकारी के कहने पर वह सीवर सफाई के लिए बिना आवश्‍यक उपकरण पहने मेन होल में उतर गया लेकिन कुछ देर के बाद उसका कुछ अता-पता नही चला तो मुहम्‍मद असीम पुत्र स्‍व. रफीक निवासी निगाहीवेग सट्टी मस्जिद थाना कोतवाली भी मेन होल में उतर गया लेकिन काफी देर तक दोनो का कुछ पता नही चला जिससे वहा पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्‍काल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अपने टीम के साथ पहुंच गये और दोनो शवों को निकलवाकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संदर्भ में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, गाजीपुर ने बताया कि जनपद में नखास तिराहे पर सीवर लाईन का कार्य चल रहा था। सीवर लाईन के कार्य में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है जो एक दःुखद घटना है। घटना की जानकारी होने पर तत्काल मौके पर बचाव टीम/पुलिस पहुची और दोनो मृतक का शव को बाहर निकाला गया है। उन्हांेने बताया कि प्रथम दृष्टया जो यह घटना घटित हुई है उसमें सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा सीवर सफाई में जो भी मानक/मानदण्ड है उसे न अपनाये जाने के कारण यह दृःखद घटना घटित हुई है। इसमें जो भी पाये जायेगे उसके खिलाफ सख्त और कठोतम कार्यवाही होगी वह की जायेगी। प्रकरण की जॉच भी की जा रही है मृतक के परिवारजनों को शासन द्वारा जो भी अनुमन्य सहायता प्रदान की जा सकेगी, उन्हें प्रदान की जायेगी। मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ, सदर एसडीएम व कोतवाल उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!