
न्यूज़ खबर इंडिया वाराणसी
वाराणसी आई हुई महिला जिसका यात्रा के दौरान बैग कही छूट गया । उक्त महिला ने इसकी शिकायत स्थानीय चौकी पर दिया । शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप निरीक्षक सिप्रा अपने हमराहियों के साथ सीसीटीवी फुटेज के मदद से उक्त बैग को ढूंढ लिया और महिला को सुपुर्द किया । इस दौरान इस होनहार ईमानदार उप निरीक्षक सिप्रा सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए महिला और उसके परिजनों ने दरोगा सिप्रा और वाराणसी पुलिस का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।