
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर, जफराबाद। थाना क्षेत्र के हौज गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह सड़क पार कर रहे थे। वाराणसी से जौनपुर की ओर तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान हौज गांव निवासी गोस्वामी सिंह उर्फ बाबा के रूप में हुई है। वह सिरकोनी ब्लॉक के कबुलपुर गांव में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार रात वह गांव के पास आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। शहीद गेट के सामने सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर, हादसे की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त करते हुए बस चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।