
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
आज़मगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोटिला नेशनल हाईवे पर सोमवार को रोडवेज निजी बस और कार तीनों में भिंडत होने से कार सवार चार लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है कार सवार सोमवार को वाराणसी की ओर से आ रहे थे नेशनल हाईवे पर स्थित कोटिला के पास कर पहुंची तभी आजमगढ़ की ओर से रोडवेज की बस भी वाराणसी जा रही थी कार्य को टक्कर मार दी पीछे से निजी लग्जरी बस भी जो वाराणसी की ओर जा रही थी आ गई कार को बचाने के चक्कर में लग्जरी बस अनियंत्रित होकर खडड़े में चली गई घटना में कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया इधर घटना के बाद रोडवेज चालक बस समेत फरार हो गया घटना में लाली देवी 65 वर्ष की भरत भूषण 45 वर्ष निवासी ग्राम शिवपारा थाना धनकटा संतकबीरनगर और छोटेलाल 70 ग्राम मगरबी अंबेडकर नगर घायल हो गए आस पास के नागरिक मौके पर पहुंच गए और घायल कार सवारो को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया इधर बस में सवार यात्री भी एक दूसरे पर गिर गए बस सवाल कोई भी घायल नहीं हुआ जेसीबी मंगवा कर बस को बाहर निकल गया थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि फरार रोडवेज बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी