जौनपुरयूपी

साइबर क्राइम थाना ने लौटाया लोगों के लाखों की संपत्ति 

साइबर क्राइम थाना ने लौटाया लोगों के लाखों की संपत्ति 

 

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता

जौनपुर    यूपी के जौनपुर जनपद से साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता की खबर सामने आई है। जिले के साइबर क्राइम थाना की टीम ने बीते दो महीनों में साइबर ठगी का शिकार हुए 38 लोगों को उनकी रकम वापस दिलाई है। इसके साथ ही करीब 25 लाख रुपये मूल्य के 101 मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों से बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए हैं।

एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में अप्रैल और मई माह के दौरान चलाया गया। अभियान के तहत साइबर क्राइम थाना जौनपुर की टीम ने दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दबिश दी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए।

“हमारा उद्देश्य केवल अपराधियों को पकड़ना नहीं, बल्कि पीड़ितों को राहत भी देना है। तकनीक की मदद से मोबाइल और ठगी की रकम को ट्रेस कर लोगों तक पहुंचाया गया,”

मोबाइल फोन और रकम वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कई लोगों ने पुलिस की इस संवेदनशीलता और तत्परता के लिए आभार जताया।

पुलिस की अपील

यदि आपका मोबाइल फोन गुम हो जाए तो नजदीकी थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएं और CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पंजीकृत करें।

साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

जनता के विश्वास की मिसाल बनी जौनपुर साइबर टीम

जौनपुर की साइबर क्राइम थाना टीम ने जिस तरह से जनता की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनका खोया हुआ भरोसा लौटाया है, वह प्रशंसनीय है। यह अभियान न केवल तकनीकी दक्षता का उदाहरण है, बल्कि पुलिस की जनसेवा प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!