
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। पुलिस के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दवक पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 07 जून 2025 को थाना चन्दवक क्षेत्र में एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बीते 06 जून को एक युवती द्वारा थाना चन्दवक पर लिखित तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि अभियुक्त संदीप राजभर द्वारा विगत पांच महीनों से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए जा रहे थे। 28 मई को अभियुक्त ने पीड़िता को उसके घर के पास स्थित भट्ठे पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने विवाह के लिए कहा तो अभियुक्त ने मना कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में थाना चन्दवक पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 166/2025, धारा 69/352/351(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।