
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर केराकत उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार की शाम केराकत तहसील में तीसरी बार उपजिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार संभाला।
कार्यभार ग्रहण करने के तुरंत बाद उपजिलाधिकारी ने तहसील के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि तहसील स्तर के समस्त कार्य समयबद्ध और शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
इस अवसर पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर, नायब तहसीलदार पेसरा अमित सरोज, नायब तहसीलदार बयालसी प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार डोभी हुसैन अहमद, सभी कानूनगो एवं लेखपाल उपस्थित रहे।