ठगों ने पत्रकार की पत्नी से की डेढ़ लाख की ठगी, 10 दिन बाद भी पुलिस बनी रही मूकदर्शक
पुलिस की निष्क्रियता पर पत्रकारों का फूटा गुस्सा, आंदोलन की दी चेतावनी

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर केराकत। कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार रामदास यादव की पत्नी से डेढ़ लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन और अंगूठी की ठगी के मामले में घटना को 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा न तो कोई मुकदमा दर्ज किया गया, न ही कोई कार्रवाई की गई है। इससे पत्रकारों में भारी आक्रोश है।.
घटना 30 मई की बताई जा रही है जब अज्ञात ठगों ने बहला-फुसलाकर पत्रकार की पत्नी से सोने की चेन और अंगूठी ठग ली। पीड़ित परिवार ने तत्काल कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन 10 दिन बीतने के बावजूद न तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और न ही कोई जांच शुरू की। मंगलवार को दर्जनों पत्रकारों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ विरोध जताया और चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। पीड़ित पत्रकार रामदास यादव ने बताया कि कई बार कोतवाली जाकर शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हल्का सिपाही यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि उसके पास कोई तहरीर नहीं है। पत्रकार संघ केराकत के महामंत्री ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो पत्रकारों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। वहीं, कोतवाल अवनीश कुमार राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।