
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर चन्दवक थाना अंतर्गत औडिहार जौनपुर रेल प्रखंड पर स्थित डोभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर बृहस्पतिवार की शाम मालगाड़ी के आगे खुद कर एक किशोरी ने अपनी जान दे दी पुलिस ने कहा कि किशोरी के पास से सुसाइड नोट भी मिला है उसमें उसने मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है रेलवे पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी किशोरी शाम को डोभी स्टेशन पहुंची थी प्रत्यक्षदर्शीयी के अनुसार वह काफी देर से प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी शाम 6:42 पर औडिहार से जौनपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी जब स्टेशन पर पहुंची तो किशोरी इंजन के आगे कूद अपनी जान दे दी स्टेशन मास्टर ने औडिहार जीआरपी थाने पर जीआरपी पुलिस को घटना की सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला था नोट में किशोरी ने अपनी मर्जी से आत्महत्या की बात लिखी थी साथ ही यह भी लिखा था कि उसके शव को वाराणसी स्थित उसके ससुराल भेज दिया जाए युवती की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में हुई थी किशोरी किस बात को लेकर आत्महत्या की अभी तक पता नहीं लगा है