
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर वाराणसी-फैजाबाद रेलवे प्रखंड के लखनपुर और पांडेपुर गांव के मध्य गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक वृद्ध की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान पांडेपुर पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी जितेंद्र मौर्या (62 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय विश्राम मौर्या के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात वे किसी कारणवश रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे थे, जहां लखनपुर और पांडेपुर गांव के बीच किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि वृद्ध व्यक्ति वहां कैसे पहुंचे और दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है।