
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता (अर्पिता)
चन्दवक जौनपुर हरिहरपुर गांव मे स्थित दो सौ वर्ष पुराना शिवाला मंगलवार शाम को भरभराकर गिर गया शिवाला जिनकी जमीन में बना था वह परिवार 1961 में अपनी पूरी जमीन बेचकर चला गया इसके बाद पूजा अर्चना तो होती थी लेकिन शिवाला का रख रखाव ढंग से नहीं हो पाया पुजारी यतींद्र कुमार दुबे, ने बताया कि शिवाला दो सौ साल से भी ज्यादा पुराना था जन सहयोग से पुन निर्माण कराया जाएगा