
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत 206.81 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 8 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया
वाजिदपुर दक्षिणी – वाजिदपुर तिराहे से सेंट थॉमस कोचिंग होते हुए अवधेश श्रीवास्तव के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (लागत: ₹34.93 लाख)।
नईगंज – रामनारायण अग्रहरी के मकान से उमेश सोनकर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (लागत: ₹24.49 लाख)।
परमानतपुर – मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग से प्रताप कॉलोनी तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (लागत: ₹29.75 लाख)।
हुसैनाबाद – रोडवेज के सामने से जगदीश सिंह के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (लागत: ₹13.89 लाख)।
उर्दू बाजार – गल्ला मंडी तिराहे से रमन श्रीवास्तव के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (लागत: ₹28.25 लाख)।
ईसापुर – रसूलाबाद मार्ग से शाहगंज मार्ग तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (लागत: ₹9.81 लाख)।
उर्दू बाजार – चौराहे से डॉ. हरिनंदन श्रीवास्तव के मकान होते हुए बड़ी मस्जिद तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (लागत: ₹30.81 लाख)।
बलुआघाट – बुलबुल मौर्या के मकान से नरसिंह निषाद के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण (लागत: ₹34.88 लाख)।
राज्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि योजना के अंतर्गत जिले में कुल 34 सड़क परियोजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें से आज 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी स्थान पर कार्य में अनियमितता या लापरवाही दिखाई देती है, तो नागरिक तुरंत जानकारी दें, दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. रामसूरत मौर्या, मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद, आनंद निषाद, सभासद सीपीन सिंह, विकास शर्मा, प्रदीप जायसवाल, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव व राजदेव यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे