
न्यूज़ खबर इंडिया
वाराणसी : जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने शनिवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के तीन कर्मचारियों को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ रामनगर थाना में मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वाराणसी के रामनगर निवासी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दुर्गाकुंड के पंचकोशी मार्ग पर किराए की जमीन लेकर टीन सेट का निर्माण किया जा रहा था. उनका आरोप है कि वीडीए के कर्मचारियों की ओर से नोटिस देकर मानचित्र स्वीकृत न करने पर ध्वस्तीकरण करने का दवाब बनाया जा रहा था, इसको लेकर मुझे ऑफिस मिलने बुलाया गया था.
उनका आरोप है कि जब दफ्तर मिलने गया तो 50 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की गई. शिकायत के बाद टीम ने आजमगढ़ फूलपुर निवासी सहायक अभियंता गौरव सिंह, मऊ निवासी अवर अभियन्ता एवं शिवपुर निवासी इंजीनियर (संविदाकर्मी) अनस को गिरफ्तार किया है.करप्शन टीम की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि तीनों अभियुक्तों द्वारा एक राय होकर शिकायतकर्ता से नक्शा पास करने की नोटिस पर कार्रवाई न करने की एवज में विकास प्राधिकरण कार्यालय से 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद अनस की ओर से एक वाहन की डिग्गी में रुपये रखते समय तीनों अभिव्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. टीम ने रिश्वत के नोट बरामद किये हैं. विधिक कार्यवाही रामनगर थाना में की जा रही है.
थाना प्रभारी रामनगर दुर्गा सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है