
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस में कुल 110 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 07 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी राजस्व निरीक्षक यदि 30 से कम पथरगड्डी करता है तो उसका वेतन नहीं जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व से जुड़े मामलों की आख्या विवेकपूर्ण व न्यायोचित ढंग से लगाई जाए।