जौनपुरयूपी

आम महोत्सव लखनऊ’ में जौनपुर के अनिल सिंह को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

आम महोत्सव लखनऊ’ में जौनपुर के अनिल सिंह को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

न्यूज़ खबर इंडिया 

जौनपुर  लखनऊ में आयोजित प्रसिद्ध ‘आम महोत्सव’ में जनपद जौनपुर का नाम रोशन करते हुए बरौली गांव (विकासखंड बदलापुर) निवासी अनिल कुमार सिंह को उनकी उत्कृष्ट आम बागवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल उनकी मेहनत और नवाचार का प्रतीक है, बल्कि जिले के किसानों के लिए भी एक प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरा है।

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने बताया कि अनिल कुमार सिंह ने आम की बागवानी में विशेष दक्षता प्रदर्शित की है। वे कई वर्षों से उन्नत तकनीकों के माध्यम से आम की बेहतर गुणवत्ता वाली किस्मों का सफल उत्पादन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सम्मान जौनपुर जनपद के लिए गर्व का विषय है और इससे स्थानीय औद्यानिक क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी।

सम्मान प्राप्त करने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए अनिल कुमार सिंह ने कहा,

“मुख्यमंत्री जी के हाथों सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गौरव की बात है। यह मेरे परिवार और गांव के लिए भी गर्व का क्षण है। यह सम्मान मेरे समर्पण को और मजबूत करेगा।”

उन्होंने विशेष रूप से उद्यान विभाग के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर दिए गए तकनीकी प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और योजनाओं ने उन्हें उन्नत बागवानी पद्धतियां अपनाने में मदद की है।

अनिल कुमार सिंह की बागवानी पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों पर आधारित है, जो उच्च गुणवत्ता वाले आम के उत्पादन में सहायक सिद्ध हुई हैं। उनके प्रयासों से न सिर्फ उत्पादन बढ़ा है, बल्कि क्षेत्र के अन्य किसानों को भी आधुनिक बागवानी तकनीकें अपनाने की प्रेरणा मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!