
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
भदोही। सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वारी में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां आपसी विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी रोहित बिन्द पुत्र रामजीयावन बिन्द, निवासी वारी, ने घरेलू विवाद में तैश में आकर पत्नी पर चाकू से हमला किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुरियावां पुलिस, फॉरेंसिक टीम और मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के भाई, जो कि मिर्जापुर जनपद के चिल्ह थाना क्षेत्र के चंदेल डडिया गांव के निवासी हैं, की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आरोपी रोहित बिन्द ने खुद भी सिंदूर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ जारी है।