
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। शहर के वाजिदपुर स्थित अपना दल एस पार्टी कार्यालय में गुरुवार को पप्पू माली को दोबारा राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि मड़ियाहूं विधायक डॉ. आरके पटेल ने डॉ. आंबेडकर, डॉ. सोनेलाल पटेल और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए तन मन धन से लड़ने वाले हर कार्यकर्ता का सम्मान एक दिन ब्याज सहित मिलता है। पप्पू माली उनमें से एक हैं।
इसके पहले कार्यकर्ताओं ने पप्पू माली और विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
विधायक ने कहा कि पप्पू माली ने अपने पहले कार्यकाल में संगठन को मजबूत किया। राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दोबारा जिम्मेदारी देना उनके काम पर विश्वास का प्रतीक है।
पप्पू माली ने कहा कि पार्टी हित सर्वोपरि है और वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे दिया है उसका निर्वहन बहुत ही गंभीरता से करता रहूंगा।
जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने दावा किया कि पार्टी जिला पंचायत की 15 सीटें जीतने की तैयारी में है।