
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर. सिकरारा थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी सचिन यादव (उम्र 38 वर्ष) पुत्र लालमणि यादव ने रविवार को जमालपुर (मड़ियाहूं) गांव में अवैध असलहे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना स्थल पर सनसनी:
घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा मौके से असलहा बरामद कर लिया गया है। आत्महत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। परिवार व रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है।
जांच में जुटी पुलिस:
सिकरारा थाने की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि युवक के पास अवैध असलहा कहां से आया।