
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। थाना केराकत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नाऊपुर बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है:
शुभम निषाद उर्फ निरहुआ, पुत्र अमरनाथ निषाद, निवासी बम्बावन, थाना केराकत, जनपद जौनपुर।
इन्द्रजीत यादव उर्फ इंदल, पुत्र राजबली यादव, निवासी बेहड़ा, थाना केराकत, जनपद जौनपुर।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाऊपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर प्लस, रजिस्ट्रेशन नंबर UP62 Y 6193), एक तमंचा .315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना केराकत में मु0अ0सं0 205/25 के अंतर्गत धारा 317(2)/317(5)/318 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।