यूपीलखनऊ

बेटी की हत्या कर शव के बगल में प्रेमी के साथ मां हुई अंतरंग

बेटी की हत्या कर शव के बगल में प्रेमी के साथ मां हुई अंतरंग

न्यूज़ खबर इंडिया 

लखनऊ      एक मां ने अपनी मासूम बेटी को मारकर उसके शव के बगल में ही अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाने लगी। इसके बाद मां की ममता पर सवाल उठने लगे हैं। राजधानी लखनऊ में छह साल की मासूम बच्ची की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की गिरफ्त में आई आरोपी मां और उसके प्रेमी ने पूछताछ में ऐसा दिल दहलाने वाला खुलासा किया है कि पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। मासूम बेटी के खून से हाथ रंगने वाली मां इश्क के नशे में ऐसी चूर हुई कि अपनी कोख से जिसे जन्म दिया, उसी को मार डाला। कत्ल के बाद बेरहम मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घिनौना काम भी किया। फिर प्रेमी के साथ होटल में जाकर पार्टी भी की। फिर नशे में ही पति को फंसाने के लिए पूरा प्लान तैयार किया, लेकिन वो अपने ही बुने जाल में फंस गए। खंदारी बाजार में छह साल की बेटी सोना की हत्या करने वाली रोशनी और उसके प्रेमी उदित ने जेल जाने से पहले पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक, रविवार को सोना ने ब्लूटूथ स्पीकर को घर में कहीं छिपा दिया था। इसको लेकर रोशनी ने उसकी पिटाई कर दी थी। सोना रोते-रोते सो गई थी।इंस्पेक्टर ने बताया कि सोना के सो जाने के बाद रोशनी ने हुसैनगंज निवासी प्रेमी उदित को फोन किया। उससे शराब और मीट लाने के लिए कहा। उदित के पहुंचने पर दोनों ने पार्टी की। थोड़ी देर बाद सोना की नींद खुल गई। वह अपने कमरे से बाहर निकली तो उदित और रोशनी आपत्तिजनक हालत में थे।पश्चिमी जोन के कैसरबाग थाने की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, सोना ने दोनों को ऐसी हालत में देखकर कहा था कि वह पापा को यह सब बताएगी। यह सुनकर दोनों आरोपियों को गुस्सा आ गया और शाहरूख को उनकी हरकतों का पता न चले, इसके लिए सोना की हत्या कर दी। इसके बाद भी दोनों ने शव के बगल में संबंध बनाए। इस दौरान दोनों ने हत्या में शाहरूख को फंसाने की साचिश रची। फिलहाल छह साल की बेटी सोना की हत्या करने वाली मां रोशनी को पुलिस ने उसके प्रेमी उदित के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बेटी की हत्या के गम में डूबे शाहरूख उस समय और टूट गए जब उन्हें पता चला कि रोशनी के साथ कोई और नहीं बल्कि उन्हीं का दोस्त लिवइन में रहता था। शाहरूख ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी हुई थी कि कोई लड़का फ्लैट पर आकर रहता है। बुधवार को अखबारों में उदित का नाम पढ़ा तब भी भरोसा नहीं हुआ, लेकिन थाने में उसे सामने देखकर दंग रह गया। शाहरूख के मुताबिक, उदित उसका बहुत पुराना दोस्त था। शाहरूख, रोशनी, उदित और उसकी पत्नी अक्सर मिला करते थे। दो साल पहले उदित की पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही रोशनी का व्यवहार भी बदल गया था। शाहरुख ने बताया कि सोना उदित को चाचा बुलाती थी, लेकिन उसको नहीं पता था कि जिसे वह प्यार करती है वही उसकी जान ले लेगा। कैसरबाग थाने में शाहरूख से उदित का सामना हुआ तो वह नजर नहीं मिला पा रहा था। उसने धीमी आवाज में शाहरूख से सॉरी बोला और आगे बढ़ गया। शाहरूख का आरोप है कि रोशनी हर हाल में फ्लैट अपने नाम करवाना चाहती थी। इसका जिन लोगों ने भी विरोध किया उसे उसने जेल भिजवा दिया। रोशनी का कुछ प्रभावशाली लोगों के यहां भी आना जाना था। सूत्रों का कहना है कि बेटी की हत्या के बाद भी कई लोगों ने उसकी पैरवी की थी।रोशनी ने शाहरूख पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया तो पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया। रोशनी का आरोप था कि शाहरूख हत्या के बाद चौथी मंजिल से फांदकर भाग निकला था। पुलिस ने जब शाहरूख से पूछताछ की तो उसने बताया कि 22 मई को उसके पैर में चोट लग गई थी। ऑपरेशन कर रॉड डाला गया था। वह सीढ़ियां नहीं चढ़ पाता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!