उत्तरप्रदेशचन्दवकजौनपुर
भाई से विवाद में मारपीट, युवक गंभीर घायल
मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

न्यूज़ खबर इंडिया (संवाददाता अर्पिता )
चन्दवक/ जौनपुर
चंदवक। हरिहरपुर सेमरी गांव में गुरुवार रात आपसी विवाद में युवक आशीष नागर पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया गया। पीड़ित के भाई सरवन नाविक की तहरीर पर लक्ष्मीकांत, रोहन यादव, रमेश निषाद व गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल की हालत गंभीर होने पर सीएचसी बीरीबारी से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।