
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर। नगर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में व्याप्त भ्रस्टाचार, छात्रों से टीसी व मार्कशीट के नाम पर धन उगाही के मामले में अभिभावकों का विरोध अब तेज होता जा रहा है।
इस मामले में अधिवक्ता व छात्र नेता आदर्श दूबे ने पीड़ित छात्रों के साथ गुरुवार को जघंई रोड स्थित कुबेरदास कुटी के पास अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रर्दशन किया।
इसके माध्यम से छात्रों से किए गए अवैध वसूली को वापस करने तथा संलिप्तों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करवाने की जिला प्रशासन से मांग की गई।
छात्रों के हित की लड़ाई लड़ रहे आदर्श दूबे का आरोप है कि शिक्षक राकेश सिंह मेरे दुकान में बुधवार को जूता लेने के बहाने आए। और मुझे धमकाने व जाते समय देख लेने की धमकी भी दिया है।
यह सारी घटनाएं पीड़ित छात्रों व अन्य के मौजूदगी में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाने में अपनी जानमाल की सुरक्षा तथा धमकी देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया हूं। प्रकरण को संबंधित जिम्मेदारों को भी वीडियो भेज कर अवगत करा दिया हूं। बावजूद इसके मुंगराबादशाहपुर पुलिस इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की।
इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों मेंआदर्श दुबे के साथ छात्र हेमंत मिश्रा, अंशुल सरोज, अमन तिवारी, शांतनु मौर्या, अनुराग कुमार पांडेय, सतीश यादव अन्य रहे।
छात्र नेताओं ने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राकेश सिंह को दिया है।
बाक्स..मुंगराबादशाहपुर। तमाम विवादों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले शिक्षक राकेश सिंह ने छात्रों के लगाए गए आरोप को बे बुनियाद बताया। कहा कि जिस दुकान पर धमकी दिए जाने की बात कही जा रही है। वहां मैं जूता खरीदने के लिए उनके दुकान पर गया था। वसूली के मामले में हमें कुछ लेना देना नहीं है।
फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में शिक्षक की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।