
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर मुफ्तीगंज क्षेत्र में लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था से आक्रोशित व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार दोपहर राम जानकी मंदिर के पास इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों में विभाग के प्रति गहरा रोष देखा गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शासन द्वारा तय 18 घंटे की बिजली आपूर्ति की व्यवस्था केवल कागजों तक सीमित रह गई है। क्षेत्र में महज 8-9 घंटे ही बिजली दी जा रही है, जिससे व्यापारियों के व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं और आमजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने हाथों में “जेई हटाओ, बिजली व्यवस्था सुधारो” और “बिजली विभाग मुर्दाबाद” जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। खासतौर पर जूनियर इंजीनियर गुंजन यादव के रवैए को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब भी बिजली कटौती की शिकायत की जाती है, जेई गुंजन यादव धमकी भरे लहजे में जवाब देते हैं और उल्टा कार्रवाई की बात करते हैं।
व्यापार मंडल की चेतावनी: व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद कुमार मोदनवाल ने कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर बिजली व्यवस्था नहीं सुधारी गई और जेई का तबादला नहीं हुआ, तो आंदोलन को जिला स्तर पर ले जाया जाएगा। उन्होंने मुफ्तीगंज के लिए अलग फीडर या नया बिजली घर बनाए जाने की मांग की ताकि क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति हो सके और ट्रिपिंग की समस्या खत्म हो।
ग्राम प्रधान दिलीप मोदनवाल ने कहा, “हम व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। अगर व्यापारियों को बिजली नहीं मिलेगी, तो कारोबार कैसे चलेगा? विभाग केवल उत्पीड़न करता है – चाहे वह बिलिंग हो, वसूली हो या आपूर्ति की समस्या हो।”
प्रमुख उपस्थित लोग: धरने में ग्राम प्रधान दिलीप मोदनवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनंद मोदनवाल, सचिन गुप्ता, विक्की, विशाल मोदनवाल, गुड्डू अग्रहरि, शीतला प्रसाद अग्रहरि, कपिल देव मोदनवाल, गौरी शंकर, उर्मिला देवी, सत्य प्रकाश बंटी सोनी, भागीरथी मोदनवाल, विवेक मोदनवाल, पिंटू गुप्ता, वीरेंद्र चौरसिया, दिलीप सोनकर, रतन जायसवाल, प्रवीण हीरु, आकाश गुप्ता सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।