चन्दवकजौनपुरयूपी

चंदवक थाने में पहले कार्यरत हेड कांस्टेबल का बड़ा खुलासा

शहीद कांस्टेबल की पत्नी को मदद के नाम पर चंदा वसूल कर खा गया पुलिसकर्मी,

न्यूज़ खबर इंडिया 

जौनपुर   उत्तर प्रदेश के जौनपुर से पुलिस विभाग का एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां भ्रष्टाचार की सीमा इतनी पार हुई कि एक पुलिसकर्मी ने शहीद पुलिसकर्मी के घरवालों को भी लूट लिया. शहीद पुलिसकर्मी के घरवालों को आर्थिक सहायता दिलाने के नाम पर उसने 4 लाख रुपये वसूल लिए. उसे मृतक के घरवालों को न देकर बल्कि खुद अपने पास ही रखने का आरोप है

फिलहाल, पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर आपदा में अवसर तलाशने वाले पुलिसकर्मी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की अब विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल, अपने साथी की मौत पर सहानुभूति के नाम पर वसूली करने वाले पुलिसकर्मी के इस कारनामे को लेकर प्रशासन और जानने वाले बहुत नाराज हैं.

दरअसल, पूरा ये मामला जौनपुर के चंदवक थाने का है. दो महीने पहले 17 मई को इसी थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. खुज्जी मोड पर गाड़ियों के चेकिंग के दौरान पशु तस्करों ने पिकअप से कुचल दिया था. हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. तस्करों की क्रूरता सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी. हालांकि, जौनपुर पुलिस ने दुर्गेश की मृत्यु के बाद आरोपी तस्कर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.

*आर्थिक मदद के नाम पर की वसूली*

ड्यूटी के दौरान पशु तस्करों की क्रूरता का शिकार होने वाले दुर्गेश सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी को आर्थिक सहायता देने के लिए पुलिस विभाग एकजुट हुआ. पुलिसकर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन देकर मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता दी थी. लेकिन, इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने जो किया वह बेहद ही अमानवीय था.

चंदवक थाने पर तैनात पुलिसकर्मी. हेड कांस्टेबल अजय कुमार राव पर आरोप है कि उन्होंने दुर्गेश की मौत के बाद उनकी पत्नी को आर्थिक सहायता देने के नाम पर क्षेत्र के कई लोगों से करीब चार लाख रुपये इकठ्ठा कर लिए. लोगों ने सहानुभूति में मदद के नाम पर पैसे तो दे दिए लेकिन,कांस्टेबल nने ये पैसे दुर्गेश की पत्नी को न देकर बल्कि, अपने पास ही रख लिए.

शिकायत पर हुई कार्रवाई  मदद करने वालों ने केराकत, गौराबादशाहपुर और चंदवक थाने के लोग भी थे. पैसे देने के बाद जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि ये पैसेकांस्टेबलअजय राव ने खुद लेकर रख लिए

 

पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ से पूरे मामले की शिकायत की. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर देवेश कुमार सिंह को पूरे मामले की जांच सौंप दी. जांच में दोषी पाए जाने पर एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी अजय कुमार राव को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

फिलहाल, साथी पुलिसकर्मी की मौत के बाद परिवार को मदद के नाम पर पैसे वसूल कर खुद रख लेने वाले पुलिसकर्मी अजय कुमार राव के इस कारनामे की लोग काफी निंदा कर रहे हैं. इस बारे में क्षेत्राधिकारी सदर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी आरोपी पुलिसकर्मी अजय कुमार राव को निलंबित कर दिया गया है. जांच चल रही है, आगे जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!